भक्ति की सीढ़ियां
श्री राधा बाबा जू
भक्ति की सीढिया
1.छोटी छोटी टान(आकर्षण)
2.सत्संग
3.भजन
4.दोष की निवृति
5.निष्ठा
6.रुचि
7.आसक्ति
8.प्रीति का अंकुर और
9.प्रेम
ये 9 सीढिया है । इसमें हम लोग तीसरी सीढ़ी पर ही है और उस पर भी अपना पाव ठीक ढंग से नही जमाते ।
इसलिये हमलोग चौथी सीढ़ी अर्थात् सब दोषो से मुक्ति प्राप्त नही कर पाते ।
अतएव भजन करना है। खूब ठीक से मन लगाकर श्रवन, कीर्तन, स्मरण , जप का तार निरन्तर चले । फिर आगे का काम तो अपने आप सब हो जायेगा।
-श्री राधा बाबा जू
Comments
Post a Comment