Posts

Showing posts from May, 2019

गोपीनाथ आमारे उपाय नहीं

*गोपीनाथ आमार उपाय नाय* *तुमहिं कृपा करि आमार लोइले संसारे उद्धार पाय* हे गोपीनाथ !! मेरा इस भव सिंधु से निकलने का कोई मार्ग नहीं है।आप ही कृपा कीजिये जिससे मेरा इस संसार से उद्धार हो। *गोपीनाथ पोरीछिबा मायारे फेरे* *धन , दारा ,सुत घिरेछे आमारे कामाते रेखेछे जेरे* हे गोपीनाथ !! यह मन माया के फेर में पड़ा हुआ है।धन, पत्नी, पुत्र का लोभ धर माया ने मुझे कामवश कर रखा है। *गोपीनाथ मन जे पागल मोर* *न माने शासन ,सदा अचेतन विशयेरे एचे घोरा* हे गोपीनाथ !!मेरा यह मन संसार मे पागल हो चुका है, जो आपके शासन को न मानकर,अचेतन हुआ पड़ा है तथा घोर विषयों में पड़ा हुआ है। *गोपीनाथ हारा जे मेनेचे आमि* *अनेक जतन होइलो विफल इखोंना भरोसा तुमहिं* हे गोपीनाथ !! मैंने हर तरह से अपनी हार मान ली है।मेरे सब प्रयत्न असफल हो चुके हैं, केवलमात्र आप ही मेरा भरोसा हो। *गोपीनाथ केमोने होइबे गति* *प्रबल इन्द्रिय वशीभूत मन न छाड़े विषय रति* हे गोपीनाथ !! मेरी इस विषय भोग से से गति किस भाँति होगी? यह मन प्रबल इंद्रियों के वशीभूत होकर विषयों से प्रेम नहीं छोड़ता है। *गोपीनाथ हृदय बसिया मोर* *मानके समिया लाहो निज

तुम मेरे रहना (यशु)

इक दिन अकेले थे हम तुम तुम मुझमें मैं तुममें गुम इक दिन अकेले थे हम तुम तुम मुझमें मैं तुममें गुम मेरे कानो में आहिस्ता से उस रोज़ कहा था जो तुमने किसी और से ना वो केहना तुम मेरे हो मेरे रेहना तुम मेरे हो मेरे रेहना तुम साथ मेरा हर दम देना तुम मेरे हो मेरे रेहना दोनों जहाँ में है एक जगह जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे दोनों जहाँ में है एक जगह जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी बस इतनी सी दुनिया है मेरी बाँहों में घेरे रेहना तुम मेरे हो मेरे रेहना तुम मेरे हो मेरे रेहना तुम साथ मेरा हरदम देना तुम मेरे हो मेरे रेहना