तुम मेरे रहना (यशु)
इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
मेरे कानो में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो केहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
Comments
Post a Comment