बुद्धि हीन करो भगवान

👏🏻👏🏻👏🏻बना दो बुद्धि हीन भगवान् ।
तर्क शक्ति सारी ही हर लो, हर लो सारा विज्ञान ।
हरो सभ्यता , शिक्षा , संस्कृति, नए जगत की शान।
विद्या- धन- मद हरो, हरो हे हरे ! सारा अभिमान ।
नीति- भीति से क्ष्पड़ छुड़ाकर करो सरलता दान ।
नही चाहिये भोग- योग कुछ, नही मान सम्मान।
ग्राम्य , गंवार बना दो तृण सम दीन , निपट निर्मान ।
भर दो हृदय श्रद्धा भक्ति से करो प्रेम का दान ।
प्रेमसिंधु ! निज मध्य डुबाकर मेटो नाम निशान ।।💝🙏�🙏�🙏

Comments

Popular posts from this blog

शुद्ध भक्त चरण रेणु

श्री शिक्षा अष्टकम

श्री राधा 1008 नाम माला