वंदना

*विगलित-नयन-कमल-जलधारं*
*भूषण - नवरस - भावविकारम्।*

*गति - अतिमन्थर - नृत्यविलासं*
*तं प्रणमामि च श्रीशचीतनयम्।।*

*चंचल-चारु-चरण-गति-रुचिरं*
*मंजीर-रंजत-पदयुग-मधुरम्।*

चन्द्र - विनिन्दित - शीतलवदनं
तं प्रणमामि च श्रीशचीतनयम्।।

घृत-कटि-डोर-कमण्डलु-दण्डं
दिव्य कलेवर-मुण्डित-मुण्डम्।
दुर्जन - कल्मष - खण्डन - दण्डं
तं प्रणमामि च श्रीशचीतनयम्।।

भूषण - भूरज - अलका - वलितं
कम्पित-बिम्बाधरवर-रुचिरम्।
मलयज-विरचित-उज्ज्वल-तिलकं
तं प्रणमामि च श्रीशचीतनयम्।।

जिनके नयन-कमलोंसे निरन्तर अश्रुधारा प्रवाहित होती रहती
है, नवरस भाव-विकार जिनके श्रीअंगोंके भूषण-स्वरूप हैं और
नृत्य-विलास हेतु जिनकी गति अति मन्थर है, उन शचीनन्दन
श्रीगौरहरिको प्रणाम करता हॅू।।

जिनके नूपुर-शोभित श्रीचरण-यगुलकी गति अतिशय मनोहर
है, उन चन्द्र-विनिन्दित सुशीतल वदन विशिष्ट शचीनन्दन श्रीगौर
हरिको प्रणाम करता हू।

जिन्होंने कटितटमें (कमरमें) डोर-बहिर्वास एवं हाथमें दण्ड
कमण्डलु धारण कर रखा है, मुण्डन किया हुआ अति भव्य
जिनका मस्तक है, जो अतिशय दिव्य कलेवर विशिष्ट हैं, जिनका
दण्ड दुर्जनोंके पाप-समहूका खण्डनकारी है, उन शचीनन्दन श्रीगौर हरिको प्रणाम करता हॅू।

जिनकी अलकावलि (नृत्यहेतु उठी) धूलिरूप भूषण-विशिष्ट
है, जिनका (हरिनाम कीर्तन हेतु) कांपता हुआ बिम्ब सदृश
अरुण-अधर बड़ा ही मनोहर लगता है, मलयज चन्दन द्वारा
विरचित उज्ज्वल तिलकसे सुशोभित उन शचीनन्दन श्रीगौरहरिको प्रणाम करती हूँ।

जय जय जय मेरे गौरहरि

Comments

Popular posts from this blog

शुद्ध भक्त चरण रेणु

श्री शिक्षा अष्टकम

श्री राधा 1008 नाम माला