निताई गौरांग नाम

*निताइ-गौराङ्ग का नाम लेने से प्रेम उमड़ता है, अश्रुधार बहती है; जो अपराध की बात तक नहीं सोचते; जो अपराधी का अपराध दिखाकर और अपराध-मोचन का उपाय बताकर अथवा स्वयं उपाय कर प्रेम-दान करते हैं, ऐसे परमदयाल प्रेमदाता-शिरोमणि श्रीनिताइ-गौराङ्ग की यह अपार करुणाराशि जिसके हृदय में संचारित होती है, उसके लिए क्या और कोई साधन-भजन करना बाकी रह जाता है? या किसी और प्रकार के भजन-साधन के लिए क्या उनके मन में उत्कण्ठा पैदा हो सकती है?*

Comments

Popular posts from this blog

शुद्ध भक्त चरण रेणु

श्री शिक्षा अष्टकम

श्री राधा 1008 नाम माला