अरुणोदय कीर्तन

🏵️ *अरुणोदय-कीर्तन*🏵️

*जीव जागो, जीव जागो, गोराचाँद बोले।*
*कत निद्रा जाओ माया पिशाचीर कोले।।*

श्रीगौरसुन्दर कह रहे है - अरे जीव जाग! और कितनी देर तक मायारूपी पिशाची की गोद मे सोयेगा।

*भजिबो बलिया ऐसे संसार भीतरे।*
*भुलिया रहिले तुमि अविधारे भरे।।*

तू इस जगत में 'मै भजन करूंगा, ऐसी प्रतिज्ञा करके आया था। परंतु जगत में आकर अविद्या (माया) में फसकर तू सब भूल गया है।

*तोमारे लईते आमि हइनु अवतार।*
*आमि बिना बंधु आर के आछे तोमार।।*

अतः तुझे लेने के लिए मैं स्वयं ही इस जगत में अवतरित हुआ हूं।अब तू स्वयं विचार कर कि मेरे अतिरिक्त तेरा बंधु अन्य कौन है ?

*एनेछि औषधि माया नाशिबार लागि।*
*हरिनाम महामन्त्र लओ तुमि मागि।।*

मै माया का विनाश करने वाली औषधि 'हरिनाम महामन्त्र' लेकर आया हूँ। अतः तू मुझसे महामंत्र मांग ले ।

*भक्तिविनोद प्रभु चरणे पड़िया।*
*सेइ हरिनाम मंत्र लइल मागिया।।*

भक्तिविनोद ठाकुर जी ने भी श्रीमन्महाप्रभु के श्री चरणों मे गिरकर वह हरिनाम मंत्र मांग लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

शुद्ध भक्त चरण रेणु

श्री शिक्षा अष्टकम

श्री राधा 1008 नाम माला