श्याम भये राधा
स्याम भए राधा बस ऐसैं।
चातक स्वाति, चकोर चंद ज्यौं, चक्रवाक रबि जैसें।
नाद कुरंग, मीन जल की गति, ज्यौं तनु कैं बस छाया।
इकटक नैन अंग-छबि मोहे, थकित भए पति जाया।
उठैं उठत, बैठैं बैठत हैं, चलैं चलत सुधि नाहीं।
सूरदास बड़भागिनि राधा, समुझि मनहिं मुसुकाहीं।
Comments
Post a Comment