6
वृन्दावन सखी - 6
काया शुद्ध होत जब ब्रज रज उड़ि अंग लगे।
नैंन शुद्ध होत दर्श युगल छवि पाये तै।।
श्री युगल और सखी जहाँ हैं वहीं श्री वृंदावन है।अपना स्वरूप त्याग अब सखी श्यामा श्यामसुंदर जु के रूपजाल की रसमाधुरी का भावपूर्ण श्रृंगार करती है।
इन प्रिया प्रियतम जु की देह का श्रृंगार आभूषणों से तो होता ही है पर इससे भी अत्यधिक मनभावन रस श्रृंगार जो सखी अपने भावरस से करती है वह है सखी स्वयं।
प्रियालाल जु और लाड़ली जब निभृत निकुंज में हैं और सखी उनके अद्भुत मिलन आलिंगन का अपने नेत्रों से दरस करती उनकी छवि को हृदय में बसा लेती है तो उसके समक्ष प्रिया प्रियतम जु दो देह एक प्राण से नज़र आते हैं और वह सहचरी सखी भावाकुल हो नेत्र मूंद लेती है।मुंदे नेत्रों में भी उसके युगल गलबहियाँ डाले हैं और यह सखी स्वयं को एक शांत एहसास जैसा पाती है ताकि युगल को उनके मिलन क्षणों में कोई व्यवधान ना हो और श्यामा श्यामसुंदर जु को निहारती रहती है।निहारते निहारते कभी यह अत्यधिक व्याकुल होती है तो श्यामा श्यामसुंदर जु में अत्यधिक रस गाढ़ता का आर्विभाव होने लगता है और जब ये मिलन गहराता है तो सखी कभी उनके अधरों की लाली कपोलों की गुलाली व नेत्रों में अंजन रूप स्वयं को पाती है।कभी वह युगल सुख हेतू पवन रूप हो उन्हें शीतलता पहुँचाती है तो कभी तपिश बन उनके मिलन ताप को बढ़ाती है।
श्रीयुगल जु को यूँ एक होते देख सखी उन्हें ऋतु रूप हो उनके प्राणवायु को अनुकूल करती है।श्यामा जु के वक्ष् पर लगे अंगराग की महक को पवनरूप हो कर बार बार बढ़ाती है ताकि श्यामसुंदर जु की व्याकुलता कभी कमल ना हो।वे भी मृगनयनी की कस्तूरी की महक के लिए कभी कहाँ तो कभी कहाँ देह विचरण करते हैं।श्यामा जु की रोम रोम की महक उन्हें प्रिया जु की नाभि दर्शन पर अटका देती है कि तभी श्यामा जु के अधरों पर कम्पन बन उनकी व्याकूलता को आक्रोशित करती लाल जु को अधरपान करने को उकसाती है।उनके नेत्र अधर और अंग प्रतयंग एक हुए जाते हैं।
श्यामसुंदर जु की व्याकूलता अधीरता ऐसी हैं कि भंवर रूप श्यामा जु के रोमकूपों पर कई कई हजार मुख वाले हुए जाते हैं और अनवरत प्रिया जु के रोम रोम से रसपान करने लगते हैं।प्रिया जु भी प्रियतम सुख हेतू पूर्णतः समर्पित होती उन्हें कभी अपने मुखकमल तो कभी वक्ष् भुजाओं उदर व कटि से सटा लेतीं हैं।
कोमलांगी प्रिया जु श्रमवश कभी आह भरतीं हैं तो श्यामसुंदर जु कुछ थम कर अपनी प्रिया को बार बार अपने स्नेहिल आलिंगन में ले लेते हैं ताकि उन्हें श्रमित ना होना पड़े।तब सखी जल कण बन उनके अधरों पर आ विराजती है जो एक क्षण के लिए तो उनको रसस्कित करती है पर दूसरे ही क्षण ओस बूँदें सी श्यामसुंदर जु को फिर आकर्षित कर लेती है।श्यामा जु की अपार सुंदरता व सरलता श्यामसुंदर को अत्यंत कामुक करती है।प्रिया जु भी श्यामसुंदर जु के अद्भुत प्रेम के कारण श्रमित होते हुए भी उनसे कुछ ना कहतीं हैं और उन्हें गहन आलिंगन देतीं हैं।
श्यामा श्यामसुंदर जु के इस असाधारण प्रेम की गहराईयों को निहारती सखी बार बार उनकी बलाईयाँ लेती है और चाहती है ये रसिक चंचल चितवन लिए श्यामा श्यामसुंदर जु अनवरत कभी ना थमने वाला प्रेमदान सदा करते रहें।ये ऐसे युगल प्रेम में बंधे रहें जहाँ प्रेमी सदा रसपिपासु नायक और अद्भुत रसरूप की राशि श्यामा जु कभी भिन्न ना हों।सखी उन्हें सदा अभिन्न ही निहारना चाहती है और नित नव नव भावरूपों से युगलप्रेम में छकी उन्हें सुखदान के लिए आतुर व्याकुल उसका ये अभिन्न सखी प्रेम।
जय जय भावसखी
जय जय श्यामाश्याम
जय जय वृंदावन धाम
क्रमशः
Comments
Post a Comment