श्री जी महाराज 1

श्री ‘‘श्रीजी‘‘ महाराज के निकुञ्ज वास पर विश्वभर के भक्तों में शोक की लहर।
आप श्री का जन्म विक्रम सम्वत् 1986 को वैशाख शुक्ल प्रतिपदा (एकम) तदनुसार दिनांक 10 मई 1929 शुक्रवार को प्रात: 5 बजकर 45 मिनिट पर सलेमाबाद ग्राम के श्री रामनाथ जी इन्दौरिया (गौड़ ब्राह्मण) तथा श्रीमती सोनी बाई (स्वर्णलता) के घर पर हुआ। जन्म नक्षत्र के अनुसार आपका नाम ’’उत्तम चन्द’’ रखा गया। परन्तु एक दिन एक महात्मा जी आपके घर भिक्षा लेने हेतु पधारे। संयोगवश आपकी माताजी आपको गोद में लिये हुये ही महात्मा जी को भिक्षा देने के लिये बाहर आ गई। तब आपके तेजस्वी स्वरुप को देखकर महात्मा जी ने आपकी माताजी से कहा ’’मैया तेरा यह बालक तो साक्षात रतन है, रतन।’’ उसके पश्चात आपके घरवालों ने आपका नाम ’’उत्तम चन्द’’ से ’’रतन लाल’’ रख दिया। आपके तेजस्वी स्वरूप, जन्म नक्षत्र एवं प्रतिभा को देखते हुये आपके गुरु अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री बालकृष्णशरण देवाचार्य जी महाराज ने आषाढ़ शुक्ला द्वितीया वि0 सं0 1997 दिनांक 07.07.1940 रविवार को 11 वर्ष 1 माह 28 दिन की आयु में विधि विधान पूर्वक पंच संस्कार युक्त विरक्त वैष्णवी दीक्षा प्रदान कर ’’श्री राधासर्वेश्वरशरण’’ नाम से विभूषित कर अपने युवराज पद पर आसीन किया। तत्पश्चात् ज्येष्ठ बदी प्रतिपदा (एकम्) वि0 सं0 2000 में प्रात: 8 बज कर 45 मिनिट पर आपके गुरु श्री बालकृष्णशरण देवाचार्य जी महाराज के गोलोक धाम पधारनें के बाद आचार्य पीठ परम्परानुसार आप ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया, वि0 सं0 2000 दिनांक 5 जून 1943 शनिवार को प्रात: 8 बजे मात्र 14 वर्ष 26 दिन की आयु में अनेकों, सन्तों, महन्तों, मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर तथा जयपुर, जोधपुर, किशनगढ़, उदयपुर, बीकानेर, बंूदी आदि नरेशों के प्रतिनिधियों की उप​स्थिति में निम्बार्काचार्य पीठ पर पीठासीन हुये।
ऐसी आपकी विद्वत्ता एवं श्रीसर्वेश्वर प्रभु में असीम भक्ति को देखते हुये अल्प वय में ही आपकी प्र​सिद्धि निम्बार्क जगत में ही नही, अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष के धार्मिक क्षेत्रों एवं विद्वज्जनों के बीच होने लगी थी। इसका प्रत्यक्षत: उदाहरण वि0 सं0 2001 श्रावण मास में कुरुक्षेत्र में देखने को मिला। जहाँ सूर्यसहस्त्ररश्मि महायज्ञ के अवसर पर आयोजित सनातन धर्म सम्मेलन की मात्र 15 वर्ष की आयु में आपने एक दिन की अध्यक्षता की थी। जबकि इस सम्मेलन में जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य जी, श्रीवैष्णवाचार्य जी एवं अन्य कई सन्त महन्त उप​स्थित थे। इसी सम्मेलन के अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य श्रीभारतीकृष्ण तीर्थ जी महाराज गोवर्धन पीठ (पुरी) ने वैष्णव धर्म को भविष्य में आपके हाथों में सुरक्षित देखते हुये एक धर्म सम्मेलन श्रीनिम्बार्क तीर्थ में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। उस अल्प आयु में भी आपने उसी समय ही यह निर्णय कर लिया की एक दिन श्रीनिम्बार्क तीथ में धर्म सम्मेलन का आयोजन अवश्य करेगें और उसी निर्णय की परिणिति के रूप में सन् 1975 में श्रीनिम्बार्क तीर्थ में प्रथम अखिल भारतीय विराट् धर्म सम्मेलन का आपके सानिध्य में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। अल्पावस्था में ही आपके ऐसे गुणों को देखते हुये सूक्ति सुधा का यह वाक्य आपके लिये सटीक बैठता हैै-

गुणा: पूजास्थानं गुणिषुु न च लिंगं न च वय:।।
अर्थात् :- गुणी मनुष्यों में जो सुन्दर कल्याणकारी गुण विद्यमान रहते हैं, उन्हीं गुणों के कारण मनुष्य पूजा जाता है। सुन्दर वस्त्रों या आभूषणों से सुसज्जित अथवा केवल मात्र बड़ी अवस्था होने के कारण कोई मनुष्य पूज्य नहीं हो जाता हैं।
आपश्री ने वैष्णव धर्म को देश-विदेश में जगह-जगह पहुँचानें का कार्य किया। आपके सानिध्य में निम्बार्काचार्य पीठ में कई महत्वपूर्ण धार्मिक सम्मेलन आयोजित किये गये। जो निम्नानुसार है :-
1. 30-03-1975 से 04-04-1975 तक - प्रथम अखिल भारतीय विराट् धर्म सम्मेलन
2. 21-04-1990 से 29-04-1990 तक - युग सन्त श्री मुरारी बापू द्वारा श्री राम कथा (प्रथम)
3. 22-0571993 से 28-05-1993 तक - अद्‍​र्धशताब्दी पाटोत्सव स्वर्ण जयन्ती महोत्सव
4. 03-05-1996 से 04-05-1996 तक - ब्रजदासी भगवत् पुस्तक का विमोचन समारोह
5. 20-11-04 से 26-11-04 तक - विशाल धर्म सम्मेलन
6. 05-11-05 से 13-11-05 तक - युग सन्त श्री मुरारी बापू द्वारा श्री राम कथा (द्वितीय)
7. 10-03-07 से 17-03-07 तक - भाईजी श्री रमेश भाई ओझा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा

श्रीर्वेश्वर प्रभु की कृपा एवं आपके सानिध्य में आयोजित धर्म सम्मेलनों में चारों पीठों के पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री शंकराचार्य जी, चारों संप्रदायों के पीठाधीश्वर जगदगुरु श्री वैष्णवाचार्य जी, विभिन्न संप्रदायों के धर्माचार्य, सन्त, महन्त, मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर आचार्य पीठ में पधारें है। इनके साथ ही आचार्य पीठ में तत्कालीन उपराष्ट्रपति महोदय श्री शंकर दयाल जी शर्मा,, एवं श्री भैंरुसंिह जी शेखावत, केन्द्र सरका

Comments

Popular posts from this blog

शुद्ध भक्त चरण रेणु

श्री शिक्षा अष्टकम

श्री राधा 1008 नाम माला