कुछ उनके दिल की(यशु)
-----कुछ उनके दिल की----
ये कहते हैं कि हमारा इश्क़ उनके सिर चढ़ कर बोलता है
पर हमें तो उनको कदमो के नीचे बिच जाने में मजा आता।।
हमने सुना कि वो हमारी आहट से भी धकधक हो जाते है
पर ये क्या आज हमारी कदमो की सर सराहत को भी पहचानने से इनकार कर दिया।।।।।।
अफसानों से मिलकर हमारा नाम पूछा करते हैं
फूल की एकएक कलि पे हमारा पैगाम लिखा करते हैं
कह दो उनसे हमे बेइंतहा मुहब्बत है उनसे
यूँ बेफिक्री से जीवन तबाह किया करतें है।।।
मेरी उम्मीद से दुगना उनको प्यार है हमसे
वो कह के जताते नही ये अलग बात है।।
मेरे अश्क़ों की बूँदों से तेरे मन के दरमियाँ तक कुछ न कुछ तो है
हर चीज़ यूँ आग से शोला न बना करती।।।।
वो कहते हैं कि तुम यूँ कभी तो हमे यादकर लिया करो
हम कहते है यू कभी तो तुम यादों से विदा हो जाया करो।
यूँ हौले हौले न चला करो साहिबा,
आपके कदमों की आहट से जीता है कोई।।।
Comments
Post a Comment